दि. 8 जनवरी, 2015 को हैदराबाद विश्वविद्‌यालय में दर्शन शास्त्र विभाग के पूर्व छात्रों द्‌वारा आयोजित ‘Intentionality, Normativity, Objectivity’ विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्‌घाटन किया गया. विश्वविद्‌यालय के कुलपति प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी, ने इस उद्‌घाटन सत्र की अध्यक्षता की. दर्शन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रजित के. बसु ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया और प्रो. आनंद वी. वज़लवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

DSC09712

कोलंबिया विश्वविद्‌यालय के प्रो. अकील बिलग्रामी ने ‘values and agency’ विषय पर बीज व्याख्यान प्रस्तुत किया. प्रो. बिलग्रामी ने मूल्यों, उनकी प्रामाणिकता, विज्ञान और प्रकृति के बारे में अपना चिंतन प्रस्तुत किया.

DSC09705

हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के दर्शन शास्त्र विभाग के पूर्व छात्रों द्‌वारा दि. 8, 9 और 10 जनवरी, 2015 को इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हो रहे प्रो. ए. दास गुप्ता,प्रो. एस.जी. कुलकर्णी और प्रो. आर.सी. प्रधान के सम्मान में इस सम्मेलन का आयोजन लगभग 25 पूर्व छात्रों ने मिलकर किया है. इन तीन दिग्गज शिक्षाविदों के शिक्षा-क्षेत्र और अनुसंधान की रुचि को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन के विषय वस्तु की रूप रेखा बनाई गई है.