संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) द्वारा विख्यात गायिका बेगम अख्तर की जन्मशाताब्दी के अवसर पर शतवार्षिकी स्मरणोत्सव परियोजना का आयोजन किया जा रहा है. इस परियोजना का पहला भाग 3 व 4 जुलाई, 2015 को हैदराबाद विश्वविद्यालय में आरंभ हुआ.
इस दो दिवसीय समारोह के पहले दिन बेगम अख्तर पर बनाया गया ‘हाय अख्तरी..’ (1994) वृत्तचित्र प्रदर्शित किया गया. इससे पहले वरिष्ठ संगीत और कला समीक्षक तथा ‘हाय अख्तरी..’ वृत्तचित्र के निर्देशक श्री. एस. कालिदास ने बेगम अख्तर तथा उनके समकालीन अनेक व्यक्तियों का ब्योरा दिया तथा साथ में प्रदर्शित वृत्तचित्र में दर्शाए गए अनेक पात्रों का सुव्यवस्थित परिचय भी विस्तार से दिया.
वृत्तचित्र के प्रदर्शन के बाद बेगम अख्तर की सबसे वरिष्ठ शिष्या विदुषी शांति हीरानंद और हैदराबाद शहर की वरिष्ठ संगीत विशेषज्ञा श्रीमती लक्ष्मी राज के साथ बेगम अख्तर के व्यक्तित्व तथा उनके जीवन पर अति रोचक एवं उत्तेजक चर्चा हुई.
इस समारोह के पहले दिन की शाम को ख्याल गायकी के भेंडी बाजार घराने की श्रीमती शुभा जोशी द्वारा ठुमरी-दादरा और गज़ल गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उस्ताद गुलाम सबीर खान ने सारंगी, श्री. किशोर पांडे ने तबला और जनाब सलामत अली खान ने हारमोनियम पर साथ दिया.
इस कार्यक्रम के पश्चात रामपुर के उस्ताद मोहम्मद अहमद वारसी नासिरी क़व्वाल और समूह द्वारा एक कव्वाली गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया.