IMG_6975

हैदराबाद विश्वविद्यालय के सी.वी. रामन सभागार में 8 अगस्त, 2016 की शाम को ‘यामिनी 2016’ नाम से एक सुरमयी संगीत विभावरी का आयोजन किया गया.

IMG_7044

इस विभावरी कार्यक्रम में पंडित रविशंकर के शिष्य परंपरा के प्रमुख सितार वादक श्री. गौरव मजूमदार ने सितार वादन किया और तबले पर उनका साथ कर्नाटक विश्वविद्यालय के संकाय श्री. रवि किरण नाकोड ने दिया.

IMG_7054

विश्वविद्यालय तथा शहर के विभिन्न भागों से उपस्थित संगीत प्रेमियों को इस जोड़ी ने एक अलौकिक आनंद मयी संगीत की दुनिया में पहुँचाकर उन्हें अपने मधुर संगीत से मंत्रमुग्ध कर दिया.

DSC_0034

इस संगीत कार्यक्रम को हैदराबाद विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व संकाय एवं जाने-माने सितार वादक स्वर्गीय प्रो. ए.वी. राजा की पुण्य स्मृति को समर्पित किया गया.

स्पिक मैके द्वारा आयोजित इस ‘यामिनी 2016’ का मुख्य कार्यक्रम 14 अगस्त, 2016 की शाम को 20:30 बजे से हैदराबाद विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित डीएसटी सभागार में आयोजित किया जा रहा है.