आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू जी ने अपने 65 वें जन्मदिन (20/04/2015) के शुभ अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय में आंध्र प्रदेश क्षेत्र से अध्ययन कर रहे 18 नेत्रहीन छात्रों को एनटीआर ट्रस्ट भवन में लैपटॉप वितरित किए.
एम्पावर्ड कमिटी फॉर डिफरेंटली एबल्ड पर्सन्स (ECDAP) के अध्यक्ष डॉ एस. राजगोपाल, हैदराबाद विश्वविद्यालय ECDAP के सदस्य डॉ. अन्नवरम और आंध्र प्रदेश विकलांगुला कोआपरेटिव कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री. कोटेश्वर राव आदि ने इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ भाग लिया.
इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ई. हरिबाबू ने आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और साथ ही उनकी शैक्षिक उन्नति में मदद भी मिलेगी. अंत में उन्होंने अपनी मंशा अभिव्यक्त करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार से भी तेलंगाना क्षेत्र से विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे नेत्रहीन छात्रों की मदद के लिए भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है.