समाजशास्त्र विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुजाता पटेल आगामी दो वर्षों के लिए भारतीय समाजशास्त्रीय सोसाइटी की अध्यक्षा के रूप में निर्वाचित की गई हैं.

सुजाता पटेल हैदराबाद विश्वविद्यालय से भारतीय समाजशास्त्रीय सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने वाली पहली व्यक्ति हैं.

सुजाता पटेल जी ने ऐतिहासिक संवेदना, मार्क्सवाद, नारीवाद, स्थानिक अध्ययन और संरचनावाद / उपनिवेशवाद अनंतर स्थितियाँ आदि क्षेत्रों में कार्य किया. जिसमें आधुनिकता और सामाजिक सिद्धांत, समाजशास्त्र / सामाजिक विज्ञान का इतिहास, शहर-गठन, सामाजिक आंदोलन, लिंग विवक्षता और भारत में आरक्षण, राजनीति, जाति, वर्ग संरचनाओं की स्थितियाँ इत्यादि विषय शामिल हैं.

आपने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक निकायों के माध्यम से विश्वविद्यालय संरचना में और नई शिक्षण विधियों को कक्षाओं में शैक्षणिक पुनर्गठन करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके साथ आप सक्रिय वार्ताकार के रूप में भी विख्यात हैं.

हैदराबाद विश्वविद्यालय हेराल्ड प्रोफेसर सुजाता पटेल को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ प्रस्तुत कर रहा है.