मा.सं.वि.मं. ने सूचित किया है कि आंध्र-प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना अनंतपुर जिले के जंतरालु ग्राम में की जाएगी. यह भी तय किया गया है कि हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (UoH)) केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम-2009 में संशोधन प्रभावी होने तक विश्वविद्यालय की गतिविधियों के सलाहकार के रूप में मार्गदर्शन प्रदान करेगा.
सलाहकार की भूमिका में निम्न प्रकार के विषय शामिल हैं –
1. इस वर्ष से शैक्षणिक गतिविधियों का आरंभ करने के लिए सोसायटी अधिनियम के अधीन सोसायटी का गठन.
2. आरंभ किए जाने वाले पाठ्यक्रमों का निर्धारण.
3. पहले वर्ष में विश्वविद्यालय चलाने के लिए आवश्यक लागत का आकलन.
4. प्रवेश-परीक्षा के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश संबंधी मानदंड.
यह भी सूचित किया गया है कि आंध्र-प्रदेश सरकार ने पहले ही विश्वविद्यालय के लिए एक अस्थायी परिसर की पहचान कर ली है. है.वि.वि. के कुलसचिव श्री. पी. सरदार सिंह संस्थागत विषयों के मामले में आंध्र-प्रदेश सरकार को सहयोग देंगे.
है.वि.वि. के कुलपति प्रोफेसर अप्पाराव पोदिले, कुछ शैक्षणिक कार्यक्रमों का आरंभ करने के लिए व्यावहारिक संभावनाओं का निर्धारण और मानव एवं वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता पर है.वि.वि. की शैक्षणिक इकाइयों से परामर्श करेंगे.