है.वि.वि. के विद्यार्थियों द्वारा की गई पहल ‘ईच वन टीच वन’ ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं. इसका उद्देश्य है विश्वविद्यालय के परिसर में रह रहे प्रवासी निर्माण कामगारों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाना. यह कार्यक्रम 25 जनवरी से आरंभ हुआ था, जिसमें विद्यार्थी स्वयंसेवकों, अभिभावकों और बच्चों ने भाग लिया था.
इस कार्यक्रम की पहल से जुड़े एम.ए. (संचार) के छात्र निधीश कुमार बताते हैं, “व्यक्ति, संस्था और समुदाय से परे शिक्षा की साझा जिम्मेदारी निभाने के लिए इसकी शुरुआत की गई. शिक्षा भविष्य में उनके लिए मुक्तिदायिनी सिद्ध हो सकती है. इस क्षेत्र में अपेक्षित योगदान को देखते हुए इसे ‘ईच वन टीच वन’ का नाम दिया गया.”
अब तक विश्वविद्यालय के 50 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है और 30 बच्चों ने इससे लाभ प्राप्त किया है. समय-सारणी के अनुसार बच्चों को हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित और तेलुगु सिखाई जाती है. फिलहाल 10 कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हैं और 16 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.
इस कार्यक्रम के शुभचिंतकों से प्राप्त राशि से इन बच्चों में किताबें, बस्ते, जूते आदि वितरित किए जाते हैं. इसी धन से उन्हें कक्षा के बाद जलपान दिया जाता है.