दी वीक पत्रिका के साथ अग्रणी अनुसंधान एजेंसी हंसा द्वारा किए गए सर्वेक्षण में वर्ष 2013 के लिए देश के अग्रेणी शीर्ष विश्वविद्यालयों में हैदराबाद विश्वविद्यालय देश भर में चौथे स्थान पर है और दक्षिण में प्रथम स्थान पर विराजमाना है ।
यह सर्वेक्षण 2009 से केवल कॉलेजों पर ही किया जा रहा था पर इस वर्ष से इस सर्वेक्षण में विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया गया । यह सर्वेक्षण मार्च से जून के बीच समस्त भारत के 14 शहरों में 220 से अधिक शौक्षिक विशेषज्ञों के परामर्श से किया गया। जिसमें एक प्रश्नावली देकर तत्संबंधित विश्वविद्यालयों की जानकारियाँ एकत्र की गर्इं हैं ।
इस सर्वेक्षण में उन विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया जिन्होंने मानविकी या विज्ञान अथवा वाणिज्य आदि क्षेत्रों में स्नातकोत्तर के कम से कम पाँच बौचों को स्नातक किया हो ।
अधिक जानकारी के लिए 21 जुलाई, 2013 की दी वीक पत्रिका को देखिए ।
विश्वविद्यालय को यह गौरव प्रदान करनेवाले सभी छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को हैदराबाद विश्वविद्यालय हेराल्ड अपनी हार्दिक बधाइयाँ दे रहा है ।