हैदराबाद विश्वविद्यालय वनस्पति विभाग के प्रो. अप्पा राव पोदिले को देश की प्रसिद्ध बेंगलुरू भारतीय विज्ञान अकादमी ने प्रतिष्ठित विज्ञान फैलोशिप से सम्मानित किया है.

प्रो. अप्पा राव हैदराबाद विश्वविद्यालय वनस्पति विभाग के वरिष्ठ संकाय सदस्य हैं. वें पौधों में उत्पन्न होनेवाले रोगों के नियंत्रण के लिए आधुनिक आण्विक पद्‌धतियों पर कार्य कर रहें हैं. इस क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए भारतीय विज्ञान अकादमी बेंगलुरू ने अकादमी की प्रतिष्ठित विज्ञान फैलोशिप के लिए उनका चयन किया. इससे पूर्व प्रो. अप्पा राव इलाहाबाद नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज़, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली जैसे कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं.

हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रो. अप्पा राव की प्रयोगशाला फ्रेमवर्क कार्यक्रम 7 के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार और यूरोपीय संघ द्वारा समर्थित है. जिसमें 15 शोध छात्र एक समूह के रूप में निरंतर कार्यरत हैं.
प्रो. अप्पा राव के मार्गदर्शन में पीएच.डी. पानेवाले डॉ. जोगी मधु प्रकाश आंध्र प्रदेश विज्ञान अकादमी द्वारा जीव विज्ञान में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से 31 दिसंबर 2014 को सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार के तहत उन्हें रु.10,000/- की नकद धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.