हैदराबाद विश्वविद्यालय के संचार विभाग की डॉक्टरल छात्रा तथा UNESCO सभा पीठ जन-संचार माध्यम की सह-अनुसंधान कर्ता प्रीति रघुनाथ 24 जून से 5 जुलाई 2013 के मध्य  AnOx Media Policy Summer Institute 2013, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय यू.के. में होने वाले द्वि साप्ताहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुनी गयी है ।

PR1

यह कार्यक्रम उपर्युक्त संस्थान द्वारा वर्तमान प्रौद्योगिकी की प्रवृत्तियाँ, अंतर्राष्ट्रीय राजनीति तथा उसका विकास और मीडिया नीति पर इसका प्रभाव नामक विषयों पर चर्चा हेतु युवा शोधार्थियों तथा विशेषज्ञों को दो सप्ताह के लिए आमंत्रित कर रहा है ।

प्रीति रघुनाथ दक्षिण एशिया में सामुदायिक रेडियो नीतियाँ नामक विषय पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रो. विनोद पवराला,  संचार विभाग (UNESCO सभापीठ जन-संचार माध्यम) के निर्देशन में डॉक्टोरेट थीसिस के लिए कार्य कर रहीं हैं  ।

http://cgcsblog.asc.upenn.edu/annenberg-oxford-summer-institute/