हैदराबाद विश्वविद्यालय ने प्रो. गुरबख्श सिंह (है.वि.वि. के प्रथम कुलपति) और प्रो. श्रीकृष्णा (है.वि.वि. द्वारा प्रदान की गई प्रथम पीएच.डी. के उपाधि ग्रहीता) के सम्मानार्थ दो स्मारक पुरस्कारों की स्थापना की है, जिसमें डॉ. रेड्डी जीव विज्ञान संस्थान (DRILS) ने सहयोग प्रदान किया है.
ये पुरस्कार अर्थात् (1) प्रो. गुरबख्श सिंह स्मारक पुरस्कार (55 वर्ष से अधिक आयु) और (2) प्रो. ए. श्रीकृष्णा स्मारक पुरस्कार (55 वर्ष से कम आयु) हैदराबाद विश्वविद्यालय के संकाय-सदस्यों को दिए जाएँगे, जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के साथ विश्वविद्यालय में कम से कम 5 वर्ष की सेवा की है तथा जिनका काम सामाजिक प्रासंगिकता और अनुप्रयोग के साथ साथ अकादमिक-उद्योग संबंध/स्थानान्तरीय अनुसंधान में सहायक रहा है.
प्रो. अश्विनी नांगिया, रसायन विज्ञान संकाय और एन.सी.एल, पुणे के पूर्व निदेशक को प्रो. गुरबख्श सिंह स्मारक पुरस्कार के लिए चुना गया है और प्रो. अशोक करुमुरि, पृथ्वी, महासागर और वायुमण्डलीय विज्ञान, भौतिकी संकाय को प्रो. श्रीकृष्णा स्मारक पुरस्कार के लिए चुना गया है. ये पुरस्कार हर साल दिए जाएँगे (यदि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान उपयुक्त उम्मीदवार की उपलब्ध हों). प्रत्येक पुरस्कार के रूप में रु.1,00,000/- (एक लाख रुपये मात्र) का नकद पुरस्कार दिया जाता है.
प्रो. अश्विनी नांगिया प्रो. अशोक करुमुरि
उपरोक्त पुरस्कार विजेताओं का चयन राष्ट्रीय संस्थानों के अध्यक्षों की एक विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया.