डॉ. रॉय कर्णती, प्राणी जीवविज्ञान विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय के संकाय–सदस्य के कुशल निर्देशन में पीएच.डी. शोधार्थी के रूप में कार्यरत श्री. जितेश गुप्ता को पीएच.डी. के सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय विज्ञान शोध–पत्रों की श्रेणी के अधीन एडब्ल्यूएसएआर पुरस्कार-2021 के लिए चुना गया है. इनके द्वारा ‘Cornea on Demand – The Ocular Armed Force’ पर प्रस्तुत शोध-पत्र डीएसटी-एडब्ल्यूएसएआर की प्रतिष्ठित पुस्तिका में प्रकाशित किया जाएगा. उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने प्रशंसा प्रमाणपत्र के साथ रु.10,000/- का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया है.

Augmenting Writing Skills for Articulating Research (AWSAR) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य आम आदमी को समझने में आसान और रोचक रूप में भारतीय शोध-पत्रों को आम जनता में प्रचार-प्रसार करना है. इस पहल के तहत, विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) के क्षेत्रों में कार्य कर रहे पीएच.डी. शोधार्थी और पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो (पीडीएफ) को उनकी फेलोशिप की अवधि के दौरान कम से कम एक लोकप्रिय विज्ञान शोध-पत्र लिखने और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.