अंग्रेजी विभाग के पहले सीटी इन्द्रा पुरस्कार से एमए 2016 के बैच में सर्वाधिक क्युमुलेटिव ग्रेड पॉइंट के औसत (सीजीपीए) को पाने वाली छात्रा सुश्री कनु प्रिया को सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार के रूप में सुश्री कनु प्रिया को 9,000/- रुपयों की नकद राशि दी गई.

हैदराबाद विश्वविद्यालय के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाली सीटी इन्द्रा मद्रास विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हुई एक प्रोफ़ेसर हैं.

इस पुरस्कार की स्थापना के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने प्रो. सीटी इन्द्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया.