डॉ. उमा हैदराबाद विश्वविद्‌यालय में उप पुस्तकालय अध्यक्ष हैं.

 

photoaward award4

यह पुरस्कार हेल्थ केयर इंटरनॅशनल द्‌वारा डॉ. उमा को समाचार पत्रों में लेख और कविताएँ लिखने के अलावा पत्रिकाओं में पुस्तकालय विज्ञान संबंधी लेख लिखने के लिए दिया गया है. यह पुरस्कार पिछले दिनों सुंदरय्या विज्ञान केंद्र, बागलिंगमपल्ली में आयोजित एक समारोह में डॉ. उमा को प्रदान किया गया.

 

photo3

डॉ. उमा हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के इंदिरा गांधी स्मारक पुस्तकालय में उप पुस्तकालय अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ वे पत्र पत्रिका प्रभाग (प्रिंट एवं इलेक्ट्र्रॉनिक) की अध्यक्ष हैं.