डॉ. जावेद अहमद भट को अर्थशास्त्र और व्यापार नीति विभाग, भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी), नई दिल्ली में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है. आपने प्रो. नरेश कुमार शर्मा, हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुशल निर्देशन में अर्थशास्त्र में पीएच.डी. शोध (2015 से लेकर 2019 तक) पूर्ण किया है.

डॉ. जावेद अहमद भट

डॉ. जावेद ने अब तक साइंसडायरेक्ट, रूटलेज, स्प्रिंगर, सेज और एमराल्ड जैसे प्रमुख प्रकाशन गृहों के माध्यम से 13 शोध-पत्र प्रकाशित किए हैं.

चेरसू अवंतीपोरा, जम्मू और कश्मीर के निवासी डॉ. जावेद कहते हैं, “मैं इस महान संस्थान का हिस्सा होने पर अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूँ. इसका मजबूत शिक्षण-शिक्षा का वातावरण, अनुसंधान की समृद्ध सुविधाएँ, सांस्कृतिक विविधता और लैंगिक समानता मुझे और अन्य लोगों को उत्कृष्टता और ईमानदारी की आकांक्षा के लिए प्रेरित करती है. इस प्यार और शांति के लिए मैं है.वि.वि. के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ.