हैदराबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में सेवारत प्रो. समर कुमार दास को उनके उच्च गुणवत्तापूर्ण शोध के चलते 1 जनवरी, 2021 से तीन वर्ष की अवधि के लिए इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री के संपादकीय सलाहकार मंडल में आमंत्रित किया गया है.
इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री अपने क्षेत्र में एक जाना-माना जर्नल है, जिसे अमेरिकन केमिकल सोसायटी प्रकाशित करती है. इसके संपादकीय सलाहकार मंडल में 30 अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट वैज्ञानिक शामिल है. यह प्रो. दास के लिए बहुत सम्मान की बात है. साथ ही, हैदराबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान संकाय के लिए भी बहुत खुशी की बात है.
प्रो. समर कुमार दास ने आईआईटी-कानपुर अपनी पीएच.डी. की और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (यूएसए) और यूनिवर्सिटी ऑफ बीलफेल्ड (जर्मनी) से पोस्ट-डॉक्टोरल अध्ययन किया. वर्ष 2000 में हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश किया. आपके शोध क्षेत्र में फंक्शनल इनॉर्गेनिक केमिस्ट्री शामिल है.