सुश्री रम्या चित्रपु, राजनीति विज्ञान विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय में एक डॉक्टरेट शोधार्थी हैं, जिन्होंने बार्सिलोना में Public Policy-(ICPP 5) पर संपन्न हुए 5 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘Public Policy and Public Service Delivery’ पर आयोजित ऑनलाइन पैनल में ‘Holding the public officials accountable: A Case of Right-based Public Service Delivery in India’ पर एक प्रपत्र प्रस्तुत किया. 5 जुलाई से 9 जुलाई, 2021 तक इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी एसोसिएशन (IPPA) और इंस्टिट्यूट बार्सिलोना d’Estudis Internacionals (IBEI) ने संयुक्त रूप से हाइब्रिड प्रारूप में आई.सी.सी.पी.-5 का आयोजन किया.
सुश्री चित्रपु ने आईसीपीपी 5 में ‘Public Policy and Public Service Delivery’ पर संपन्न हुए ऑनलाइन पैनल की सह-अध्यक्षता भी की, जिसमें कॉम्पीटीशन एथोरिटी आफ केन्या, चाइनीज़ यूनिवर्सिटी आफ हाँगकाँग, Centre de recherche on en dynamiques administratives et politiques (CERDAP), अमेरिकन यूनिवर्सिटी और कैथोलीके यूनिवर्सिटी ल्यूवेन इत्यादि संस्थानों के 5 शोधार्थियों एवं विद्वानों ने भाग लिया तथा विभिन्न देशों की विशिष्ट लोक नीतियों के साथ-साथ लोक विश्वास और नागरिक संतुष्टि जैसे अन्य विषयों पर प्रपत्र प्रस्तुत किए. आईपीपीए ने प्रतिभागिता के लिए सुश्री रम्या को अनुदान भी प्रदान किया, जिसमें पंजीकरण शुल्क सहित अन्य संबंधित खर्च शामिल थे.
वर्तमान में, सुश्री चित्रपु राजनीति विज्ञान विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय में सेवारत प्रो. ई. वेंकटेशु के कुशल निर्देशन में शासन और लोक सेवा वितरण विषय पर शोधरत हैं.
लोक नीति पर संपन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीपीपी) एक द्विवार्षिक सम्मेलन है तथा लोक नीति पर आयोजित होने वाले सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में से एक है, जिसमें दुनिया भर के हजारों शोधार्थी और विद्वान भाग लेते हैं. शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और नौकरशाहों सहित समूचे विश्व से लगभग 1,300 प्रतिभागियों ने आईसीपीपी-5 के हाइब्रिड प्रारूप में भाग लिया और लोक नीति क्षेत्र संबंधी विभिन्न घटनाक्रमों की जानकारी दी.