हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय में पीएच.डी. अनुसंधाता श्री. अजय कुमार कोळी अपने इरादों के एकदम पक्के हैं. वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर आस पास के परिसर को एक बेहतर जगह बनाने में जुटे हैं, जो औरों के लिए एक मिसाल है. अजय ‘हेराल्ड’ में अपने सपनों और विश्वविद्यालय में निस्वार्थ सेवा करने वाली फ्री सर्विस अर्थात् एक एनजीओ के बारे में बात कर रहे हैं. अजय से akk@uohyd.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है.
फ्री सर्विस एक स्वैच्छिक गैर सरकारी संगठन है, जो अपने परिसर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
हमारी सभी गतिविधियाँ एक टीम वर्क की तरह सप्ताह के अंत में दिन में केवल 2-3 घंटे के लिए आयोजित की जाती हैं. इससे हमें अपने स्वैच्छिक कार्य और पढ़ाई के बीच संतुलन साधने का अवसर मिलता है.
हम मित्रों के समूह ने उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के सदस्यों से रु.44,500/- जमा कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दिए. मैंने इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए फेसबुक पर एक पेज बनाने के बारे में सोचा और 31 अगस्त, 2013 को ‘फ्री सर्विस’ नामक पेज बनाया. (Free Service – https://www.facebook.com/freeservicecommunity) तब से हमने ‘मेक स्पीड ब्रेकर्स विज़ीबल’ के नाम से 22 स्पीड ब्रेकरों को रंग दिया है, ‘गिव कॉप्स अ गार्डन’ के लिए है.वि.वि. सदस्यों ने 567 घंटों तक काम किया है.
अभी हम ‘क्लीन कॅम्पस कॅम्पेन’ पर काम कर रहे हैं और अनुरोध करते हैं के कचरे को केवल डस्टबिन में ही डालें. है.वि.वि. के रास्तों से हमने अब तक 195 किलो प्लास्टिक कचरा जमा किया है. यह अभियान 22 अप्रैल, 2014 को पृथ्वी दिवस पर संपन्न होगा.