विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के सहयोग से हैदराबाद रनर्स क्लब और एयरटेल द्वारा 9 मार्च, 2014 को है.वि.वि. हाफ मैरथान आयोजित की गई थी.
हाफ मैरथान (खुले वर्ग के अलावा बुजुर्ग स्त्री-पुरुषों के लिए); 10के (खुले वर्ग के अलावा बुजुर्ग स्त्री-पुरुषों के लिए) और 3के फन रन (नौसिखुओं और बच्चों के लिए) का आयोजन किया गया. इन तीनों कार्यक्रमों में लगभग 1600 रनर्स ने भाग लिया. हाफ मैरथान और 10के के लिए स्वचालित टाइमिंग चिप्स का इस्तेमाल कर प्रत्येक प्रतिभागी के समय को रिकॉर्ड किया गया. प्रो. रामकृष्ण रामस्वामी ने सुबह 6.30 बजे झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
हैदराबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हाफ मैरथान और 10के रन में पुरुषों के खुले वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे. विवरण इस प्रकार रहा :
हाफ मैरथान 21 कि.मी. प्रथम स्थान – श्री. के. मल्लेशम, सेंटर फॉर हेल्थ साइकोलॉजी, बेस्ट टाइमिंग 1 घंटा, 21 मिनट और 15 सेकंड.
10के रन प्रथम स्थान – श्री. नरेश चारी, सीआईएस, टाइमिंग 40 मिनट और 10 सेकंड.
है.वि.वि. हेराल्ड विजेताओं को बधाई देता है.