विनूतन गीता के सहयोग से राज कंदुकूरी और बिग बेन सिनेमाज़ द्वारा समर्पित तेलुगु फिल्म ‘पेल्लीचूपुलू’ प्रशांत और चित्रा नामक युवती-युवक के बीच की एक रोमांटिक कॉमेडी है.
यह कहानी दो पारंपरिक परिवारों से जुड़ी एक आधुनिक जोड़ी की है, जो अपने सपनों को खोज करते हुए आफतों का सामना कर अंत में सच्चा प्यार पाते हैं.
इस फिल्म के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय, संचार विभाग के तीन पूर्व छात्रों (2009-11) ने काम किया है, प्रणीत मद्दिराला ने सहायक निर्देशक के रूप में, तन्वी देसाई ने पीआर / प्रचारकार्य संभाला और प्रियदर्शी पुलिकोंडा ने कौशिक के पात्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस फिल्म की पटकथा और निर्देशन तरुण भास्कर का है और फिल्म-नायक प्रशांत के रूप में विजय देवरकोंडा और फिल्म-नायिका चित्रा के रूप में रितु वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इनके साथ नंदू, अनीश कुरुविला, केदार शंकर, गुरुराज मानेपल्ली, पद्मजा लंका, ईएल सुजाता, प्रियदर्शी पुलिकोंडा और अभय बेतीगंटी आदि ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई.
फिल्म सिंक साउंड में चित्रित की गई है, शायद समकालीन तेलुगु सिनेमा में ऐसा पहली बार किया गया है. कार्यकारी निर्माता रंजीत कुमार द्वारा बनाई इस फिल्म के लिए संगीत विवेक सागर ने, ध्वनि वरुण वेणुगोपाल और संजय दास ने, छायांकन नागेश बनेल ने, एडिटिंग रवि तेजा गिरिजला ने किया है.
फिल्म 29 जुलाई, 2016 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है. फिल्म के लिए और हमारे छात्रों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ.