हैदराबाद विश्वविद्यालय मानविकी संकाय के अंग्रेजी विभाग में एम.ए. द्वितीय वर्ष पढ़ रहे शौविक नारायण होर ने पूना कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय काव्य लेखन प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार जीता.
यह पुरस्कार 11 फरवरी, 2017 को कॉलेज परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध अभिनेता टॉम ऑल्टर द्वारा नारायण को दिया जाएगा.
नारायण होर ने अपने दो कविता संकलनों, ‘The Horizon of Thoughts’ और ‘Poet’s Choice’ (खंड 2) को प्रकाशित किया है. आपकी कविताएँ ‘द पाइनवुड रिव्यू एंड सेतु’ (यूएसए) में दो बार प्रकाशित की गई है.
फिलहाल आप मानविकी की सहकर्मी समीक्षा पत्रिका ‘द लिटरेरी वॉयेज’ के क्रिएटिव खंड के सह-संपादक हैं और साथ में आप लैंग्वेज एंड लिंग्विस्टिक्स (आईजेएलएल) अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में अपने लेख भी प्रकाशित करते रहते हैं.
आपने रामकृष्ण मिशन आवासीय कॉलेज, नरेंद्रपुर, पश्चिम बंगाल से बीए (ऑनर्स) किया. आपके माता-पिता कोलकाता के प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षक हैं. आपका शौक है साहित्य और दर्शन के विस्तृत विचार विमर्श में शामिल होना. आपकी भविष्य की आकांक्षा है कि एक अच्छे परोपकारी इन्सान के साथ एक अच्छे प्रोफेसर बनें.
शौविक नारायण से souvikhore94@gmail.com ईमेल द्वारा संपर्क कर सकते हैं.