डॉ. वरलक्ष्मी मंचना, एसोसिएट प्रोफेसर, चिकित्सा विज्ञान संकाय की देखरेख में कार्य कर रही पीएच.डी. शोधछात्रा सुश्री अमिता समाल को 29 दिसंबर 2024 को बैंकॉक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान सम्मेलन (आईसीएमएचएस) में ‘Nexus of Physical and Social health with Happiness and Cognition in Aging Population’ पर पीएच.डी. थीसिस से मौखिक प्रस्तुति के लिए सर्वश्रेष्ठ पेपर का पुरस्कार मिला.
इसी सम्मेलन में, डॉ. वरलक्ष्मी मंचना ने ‘Burden of Falls and Cost of Falls among Community dwelling older adults from Telangana and the public health concern of falls and its prevention for healthy ageing’ पर अपनी आईओई शोध परियोजना से अपने काम पर प्रकाश डालते हुए बीज व्याख्यान प्रस्तुत किया.
डॉ. वरलक्ष्मी मंचना और अमिता समाल दोनों ने बैंकॉक में सम्मेलन में प्रतिभागिता हेतु समर्थन के लिए प्रतिष्ठित संस्थान (आईओई) को धन्यवाद दिया.