नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (एनएफआई) ने 2021 में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए मीडिया फेलोशिप के दूसरे दौर के लिए चुने गए सदस्यों के नामों की घोषणा की. कुल 36 स्वतंत्र पत्रकारों का चयन किया गया है, जो अंग्रेजी और मलयालम में रिपोर्टिंग करते हैं.
देश के विभिन्न हिस्सों से चुने गए 25 अन्य लोगों के साथ संचार विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय में पीएच.डी. शोध-छात्रा अमृता मोहन को भी कन्नूर, केरल से अंग्रेजी भाषा फेलोशिप प्राप्त हुई.
संचार विभाग (2016-2018) की पूर्व छात्रा सिंधु मारिया नेपोलियन को केरल के विभिन्न क्षेत्रों के 9 अन्य लोगों के साथ तिरुवनंतपुरम, केरल के लिए मलयालम फेलोशिप प्राप्त हुई.
विभिन्न समुदायों और भौगोलिक क्षेत्रों से आने वाले सदस्य अगले 30-45 दिन अपने कार्यक्षेत्र में बिताते हुए अपने चुनिंदा विषयों पर शोध और लेखन कार्य करेंगे. प्रत्येक सदस्य फेलोशिप अवधि के अंत तक एक टेक्स्ट स्टोरी प्रकाशित करेगा. अपनी कहानियों को कई भाषाओं में प्रकाशित कराने में मार्गदर्शन और सहायता के रूप में रु.30,000/- का अनुदान भी प्राप्त करेगा.