70वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पोदिले अप्पा राव ने जरूरतमंद छात्रों की सहायता हेतु हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो. गुरबख्श सिंह के नाम पर एक छात्र सहायता निधि कोष की घोषणा की.
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि वास्तविक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ छात्र डीएसडब्ल्यू और कुलपति से वित्तीय सहायता की माँग करते हैं, पर इस समय इनकी सहायता के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है.
कुलपति ने इन जरूरतमंद छात्रों की सहायता करने को प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में वर्णित किया. उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व छात्रों, परोपकारियों और संबंधित व्यक्तियों से आर्थिक रूप से वंचित इन छात्रों की सहायता करने का निवेदन किया. इस संदर्भ में कुलपति महोदय ने कहा कि इस GBSSAF (गुरबख्श सिंह छात्र सहायता निधि) के लिए दान दी जाने वाली राशि के लिए आयकर विभाग से टैक्स छूट के लिए विश्वविद्यालय प्रयास करेगा. आगे उन्होंने बताया कि इस न्यास निधि की निगरानी और प्रबंध एक विधिवत गठित समिति द्वारा बेहद पारदर्शी तरीके से किया जाएगा.
इस अवसर पर कुलपति महोदय ने घोषणा की कि जब तक वे कुलपति के पद पर कार्यरत रहेंगे तब तक वे अपने वेतन से हर महीने अपने सामाजिक दायित्व के तहत गुरबख्श सिंह छात्र सहायता निधि के लिए रुपये 5000/- (पाँच हजार) लगातार देते रहेंगे.
70 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति द्वारा दिए गए भाषण का पूरा पाठ पढ़ने के लिए http://uohyd.ac.in/images/pdf/vc70in.pdf पर लाग ऑन करें.