हैदराबाद विश्वविद्यालय, भौतिकी संकाय, इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी उन्नत अध्ययन केंद्र (CASEST) में सहायक प्रोफेसर डॉ. भावना गोम्बर को भारत सरकार के प्रतिष्ठित मेगा साइंस परियोजना के मेगा साइंस विजन 2035 के उच्च ऊर्जा भौतिकी के कार्य समूह (WG-HEP) के सदस्य के रूप में चुना गया है.
वर्ष 2035 तक मेगा साइंस कार्यक्रम के अंतर्गत अगले राष्ट्रीय विजन की गतिविधियाँ निभाने का दायित्व भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय वहन करेगा. व्यापक राष्ट्रीय वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय और विकासात्मक लक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में यह दस्तावेज विशिष्ट मेगा साइंस परियोजनाओं और कार्यक्रमों की प्रासंगिकता को रेखांकित करेगा, जिससे इस क्षेत्र में भारत की वैश्विक उपस्थिति और क्षमता दर्ज हो सके. ग्लोबल मेगा साइंस परियोजना में कई देश एक-दूसरे से समन्वय स्थापित करते हैं. डॉ. गोम्बर जिस मेगा साइंस की पहल में भाग लेंगी, वह भारत को मौलिक विज्ञान में एक सशक्त प्रतिभागी के रूप में स्थापित करेगा. साथ ही, इन परियोजनाओं में विज्ञान-उद्यम साझेदारियों में नए प्रतिमान गढ़ने और देश में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने की भी क्षमता है.
डॉ. भावना गोम्बर पिछले 10 वर्षों से LHC, CERN में मेगा साइंस परियोजना के Compact Muon Solenoid नामक प्रयोग से संबद्ध हैं. हैदराबाद विश्वविद्यालय वर्तमान में फर्मिलैब, यू.एस.ए. में भौतिकी की दो मेगा-साइंस परियोजनाओं का हिस्सा है – ‘The LHC experiment at CERN the European nuclear research organization’ और ‘Indian Institutes in neutrino Program’.