आज दि. 18 फरवरी 2025 को शिक्षा मंत्रालय के निरीक्षण दल द्वारा हैदराबाद विश्वविद्यालय का राजभाषा संबंधी निरीक्षण किया गया. इस दल में सहायक निदेशक सुश्री संतोष कुमारी के साथ अनुवाद अधिकारी सुश्री पूनम विमल और श्री. संजय मीना भी शामिल थे.

कुलपति सम्मेलन कक्ष में आयोजित निरीक्षण बैठक की अध्यक्षता प्रभारी कुलपति प्रो. टी.पी. राधाकृष्णन ने की. इस अवसर पर डॉ. देवेश निगम, कुलसचिव, प्रो. सीएच. अन्नपूर्णा, अध्यक्ष – हिंदी विभाग के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थे. जिनमें सी.एन.एफ. के निदेशक डॉ. संजय कुमार शर्मा, जन संपर्क अधिकारी श्री. आशीष जेकब थॉमस, संयुक्त कुलसचिव श्री. बी. श्रीनिवास एवं श्री. प्रवीण कुमार प्रसाद तथा सहायक कुलसचिव श्री. सीएच. सतीश कुमार एवं टी. श्रीनिवास आदि शामिल हैं.

कुलपति महोदय ने मंत्रालय के निरीक्षण दल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा कुलसचिव महोदय ने उन्हें स्मृतिचिह्न भेंट किया. सुश्री संतोष कुमारी ने राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए. इस अवसर पर हैदराबाद विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन से संबंधित एक पीपीटी प्रस्तुति दी.