नौंवे श्रीनिवास रायप्रोल अंग्रेजी काव्य पुरस्कार के लिए 20 से 40 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं.
सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी कविताओं के लिए इस पुरस्कार की स्थापना श्रीनिवास रायप्रोल लिटरेरी ट्रस्ट द्वारा की गई. अब इसे अंग्रेजी विभाग, हैदराबाद विश्वविद्यालय का भी मार्गदर्शन प्राप्त है. 15000 नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र के साथ यह पुरस्कार अक्तूबर, 2017 में एक साहित्यिक समारोह में प्रदान किया जाएगा. विजेता का चयन प्रतिष्ठित कवियों एवं साहित्यिकों द्वारा किया जाएगा.
प्रविष्टि के नियम
1. प्रतिभागी द्वारा लिखी गई 3 अलग-अलग अप्रकाशित कविताएँ, जिन्हें एक ही वर्ड अथवा पीडीएफ फाइल में रखा जाए.
2. आयु का प्रमाण (पासपोर्ट, लाइसेंस, पॅन कार्ड या किसी और फोटो आईडी की स्कॅन प्रति)
3. संपर्क का पूरी जानकारी (फोन नं. एवं ई-मेल)
नोट: कृपया निर्णायकों को दी जाने वाली प्रति पर अपना नाम न लिखें. प्रविष्टियाँ कृपया ईमेल से भेजें.
डॉ. अपर्णा रायप्रोल, समाजविज्ञान विभाग
समन्वयक, श्रीनिवास रायप्रोल काव्य पुरस्कार
हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद – 500046.
rayaproltrust@gmail.com
http://www.srinivasrayaprol.in/
अंतिम तिथि – सितंबर 2, 2017