हैदराबाद विश्वविद्यालय में गणित और सांख्यिकी संकाय में एम.एससी. गणित के दूसरे वर्ष के छात्र श्री. बिस्वनाथ सामंता ने दिसंबर, 2019 में आयोजित सीएसआईआर-नेट परीक्षा में पाँचवा स्थान प्राप्त किया है.
श्री. बिस्वनाथ को प्रतिष्ठित एम.एससी. फेलोशिप – नॅशनल बोर्ड फॉर हायर मैथेमेटिक्स (एनबीएचएम) प्राप्त है. आपने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (आई.एस.आई.), कोलकाता की प्रो. नीना गुप्ता के पास 2019 में सम्मर इंटर्नशिप की.