HCU Admin Building

हैदराबाद विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को जौव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने DBT CREST पुरस्कार 2012-13 (जौव प्रौद्योगिकी विभाग, अत्याधुनिक अनुसंधान संवर्धन और वौज्ञानिक प्रशिक्षण पुरस्कार) के लिए चयन किया है DBT CREST पुरस्कार जौव प्रौद्योगिकी और जीव विज्ञान के अत्याधुनिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने और इन क्षेत्रों में वौज्ञानिक अनुसंधान या प्रशिक्षण में उच्चतम योग्यता दर्शाने वाले वौज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को प्राप्त करने वाले 41 सदस्यों में हैदराबाद विश्वविद्यालय के तीन शिक्षक डॉ. ललिता गुरू प्रसाद, रसायन विज्ञान संकायडॉ. रागिबा मकंदर, संयंत्र विज्ञान विभाग और डॉ. सीमा मिश्रा, जौव रसायन विभाग शामिल हैं डॉ. ललित गुरू प्रसाद, जीनोम अनुक्रम विश्लेषण, तीन आयामी संरचना मॉडलिंग और औषधियों के रूप निर्माण में सिलिको के अपयोग में अपनाई जाने वाली विधियों पर अनुसंधान कर रहीं हैं   डॉ. रागिबा मकंदर, संयंत्र आणविक आनुवंशिकी पादप रोग संकेतन, संयंत्र सूक्ष्म जीव सहभागिता की आण्विक तंत्र, जेनेटिक इंजनियरिंग और कार्यात्मक जीनोमिक्स आदि क्षेत्रों में अनुसंधान कर रहें हैं डॉ. सीमा मिश्रा  सिस्टम जीव विज्ञान और Computational drug discovery for infectious diseases and Systems biology studies for exploring interrelationship between hypoxia and Notch genes in human Glioblastoma multiforme tumors में अनुसंधान कर रहीं हैं

पुरस्कार विजेताओं को जीव विज्ञान, जौव प्रौद्योगिकी या bio-pharmaceuticals में  पी.एच.डी. की उपाधि अथवा समकक्ष उपाधि या तीन वर्षों के अनुसंधान के साथ मेडिसन में एम.डी. / एम. फ़ार्मा या एम.टेक. का होना अनिवार्य है राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शौक्षिक संस्थानों / विश्वविद्यालयों में नियमित अथवा स्थायी पदों पर रहकर जौव प्रौद्योगिकी या उससे संबंधित क्षेत्र में सक्रिया रूप से अनुसंधान और विकास में कार्यरत व्यक्तियों को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है