हैदराबाद विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एम.एन.वी. प्रसाद प्रतिष्ठित प्रोफेसर के.एस. बिलग्रामी स्मारक पुरस्कार-2015 के लिए चुने गए हैं.
सोसाइटी फॉर प्लांट रीसर्चअंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनस्पति विज्ञान पर कार्यरत वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें मान्यता देने के उद्देश्य से अनेक पुरस्कारों को वितरित करती है. ऐसे ही पुरस्कारों में प्रोफेसर के.एस. बिलग्रामी स्मारक पुरस्कार भी एक है. मूलतः इस पुरस्कार को किसानों तथा समाज के हितार्थ किए गए वैज्ञानिक कार्य के उपलक्ष्य में दिया जाता है. सोसाइटी फॉर प्लांट रीसर्च ने प्रो. एम.एन.वी. प्रसाद द्वारा वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में किए अनुसंधान की समीक्षा करने के बाद वर्ष 2015 के लिए उन्हें प्रो. के.एस. बिलग्रामी स्मारक पुरस्कार-2015 देने का निर्णय लिया. यह पुरस्कार 5-7 फरवरी, 2016 के दौरान वनस्पति विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सोसाइटी फॉर प्लांट रीसर्च के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के दौरान वितरित किया जाएगा.
प्रो. एम.एन.वी. प्रसाद ने पर्यावरण जैव प्रौद्योगिकी, प्लांट इको फिजियोलॉजी, पौधों में भारी धातु तनाव, जैवसंसाधन प्रौद्योगिकी और औषधीय पौधों से जुड़े अनेक अनुसंधान कार्यक्रमोंमेंभाग लिया. आपने 185 से अधिक सहकर्मी समीक्षा प्रकाशनों में 8089 उद्धरणों को अपने प्रस्तुत किया. आप पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा पीताम्बर पंत राष्ट्रीय पर्यावरण फैलोशिप से भी सम्मानित हैं. आपने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा जैव विविधता संरक्षण, पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं, प्रदूषण नियंत्रण और कमी, पर्यावरण सूचना प्रणाली और दूषित साइटों के जैविक उपचार आदि पर गठित विभिन्न सलाहकार समितियों में कार्य किया. आप कई विदेशी विश्वविद्यालयों में विजिटिंग वैज्ञानिक के रूप में और विश्व भर में प्रसिद्ध अनेक अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों से सक्रिय रूप से जुड़े हैं. आपने अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित लगभग 16 पुस्तकों में संपादक, सह-संपादक अथवा लेखक के रूप में कार्य किया.