राजभाषा नियमानुसार आज अर्थात् दि. 30 मार्च, 2021 को हैदराबाद विश्वविद्यालय के हिंदी कक्ष द्वारा एकराजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला में वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास
बैंक (नाबार्ड) में राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्यरत श्री. नितिन जैन ने भाग लिया. उन्होंने ‘राजभाषा
कार्यान्वयन और तकनीक’ विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया. इस कार्यशाला में 20 कर्मचारियों को नामित
किया गया था. कार्यशाला का संचालन हैदराबाद विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया.

श्रीमती एस. सुजाता, निजी सहायक एवं श्री. टी. श्रीनिवास राव ने उन्हें सहयोग प्रदान किया.