इंडिया-ईयू परियोजना के अधीन हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के मानविकी संकाय के सभागार में 8 और 9 अप्रैल 2014 को ‘पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन और स्थायी विकास’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया.

DSC06367

8 अप्रैल 2014 को आयोजित उद्‌घाटन सत्र की अध्यक्षता है.वि.वि. के कुलसचिव प्रो. बी. राजशेखर ने की. डॉ. प्रीतम सिंह, संयुक्त सलाहकार (मानव संसाधन), योजना आयोग, भारत सरकार तथा सुश्री पारुल गुप्ता, ब्रिटीश काउंसिल, नई दिल्ली ने इस सत्र में भाग लिया. इस परियोजना के शिक्षक समन्वयक प्रो. जे. प्रभाकर राव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया.

जादवपुर, शिव नडार, आंबेडकर और हैदराबाद विश्वविद्‌यालय के प्रतिष्ठित विद्‌वानों ने खुले शिक्षा स्रोत और मॉड्यूल विषय पर कई अच्छी प्रस्तुतियाँ दीं.