हैदराबाद विश्वविद्यालय में 69 वे स्वतंत्रता दिवस पर गुरबख्श सिंह मैदान में अथितियों और परिसर के सदस्यों के समक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया.
इस शुभ अवसर पर कुलपति प्रो. शर्मा ने सबको बधाई देते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री. नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर उद्धरित ‘टीम इंडिया’ नारे का आह्वान करते हुए कहा कि हम भी ‘टीम यूओएच’ के नारे को अपनाएँगे. आगे उन्होंने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे आपको पता है कि पिछले वर्ष हमारे विश्वविद्यालय ने माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा पहला विजिटर पुरस्कार हासिल किया है. यह सफलता एक दिन में हासिल नहीं हुई. इस सफलता का रहस्य है वर्षों से शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा टीम वर्क. आगे उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि मुझे यकीन है कि विश्वविद्यालय की यह टीम अपना कार्य आगे भी जारी रखेगी.
आगे उन्होंने छात्रों की बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं पर बात करते हुए बताया कि फिलहाल विश्वविद्यालय के पास इन समस्याओं का निवारण करने योग्य धनराशि नहीं है और विश्वविद्यालय इस समस्या के उन्मूलन के लिए बार-बार समय-समय पर यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध कर रहा है. आशा है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही मिल जाएगा.
इस संदर्भ में कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय में चल रही विभिन्न अनुसंधान परियोजनाओं से जुड़ी एजेंसियों के समर्थन के लिए और विश्व स्तर पर अच्छी संख्या में पंजीकृत पेटेंटों को लेकर अपनी प्रसन्नता अभिव्यक्त की. इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय समुदाय से विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त करने हेतु कड़ी मेहनत करने के लिए आग्रह किया.
अंत में प्रो. शर्मा ने विश्वविद्यालय समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को विश्वविद्यालय के समृद्ध वनस्पति और जीवकोटि का संरक्षण करने और परिसर को स्वच्छ बनाए रखने का आग्रह किया.
इस अवसर पर कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय के लिए समर्पित सेवा करने के उपलक्ष्य में सुरक्षा कर्मियों को पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए. विश्वविद्यालय समुदाय से तथा पुलिस अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर विश्वविद्यालय में शांति और सद्भावना बनाए रखने हेतु श्री. जी. विक्टर कुमार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ अपने दैनिक कार्य के अतिरिक्त जून, 2015 के एक सायंकाल को विश्वविद्यालय परिसर के साउथ कैम्पस में आवारा कुत्तों द्वारा घायल हुए नन्हें से हिरण का तुरंत प्राथमिक उपचार कर और आगे के उपचार के लिए चिड़ियाघर के अधिकारियों को सूचित कर दयार्द भावना का परिचय देने के लिए श्री कम्मरी ब्रम्ह चारी (सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड) को कुलपति महोदय द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया. परिसर में वास कर रहे साँपों को पकड़ने और उनके पुनर्वास की निगरानी का कार्य करने के लिए भीमा म्बाउ (सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड) को भी योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भावना को बनाए रखने के उद्देश्य से हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर पाठशाला और केन्द्रीय विद्यालय हैदराबाद विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों द्वारा प्रदर्शित समूह गीतों और नृत्य प्रदर्शनों ने सभी का दिल मोह लिया. इसी अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने कराटे कला का अनोखा प्रदर्शन दिया.