प्रकाशन नीति आचार केंद्र, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी अद्यतन रिपोर्ट ‘Arts and Humanities Research in India, South Asia and East Asia’ में हैदराबाद विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के दो प्रोफेसरों को शीर्ष रैंक दिए गए हैं.
वर्ष 1989 से 2020 तक अत्यंत प्रतिष्ठित वेब ऑफ साइंस डाटाबेस में साहित्य, इतिहास, भाषा, दर्शन इत्यादि क्षेत्रों के जर्नल लेखों और पुस्तक अध्यायों की जाँच की गई, इसमें भारत के 5484 प्रकाशन, दक्षिण एशिया के 6233 प्रकाशन और पूर्व एशिया के 34907 प्रकाशन शामिल हैं.
इससे पूर्व, प्रो. के. नारायण चंद्रन को भारत और दक्षिण एशिया में प्रथम स्थान, दक्षिण और पूर्व एशिया (चीन, जापान और सिंगापुर – क्यूएस द्वारा इस क्षेत्र के शीर्ष शोध देश की रैंकिंग प्राप्त) में 9वाँ स्थान मिला था. अंग्रेजी विभाग के ही प्रो. प्रमोद के. नायर को भारत और दक्षिण एशिया में तीसरा और दक्षिण और पूर्व एशिया में 18वाँ स्थान प्राप्त हुआ था.
डाटाबेस में उल्लेख किए गए लेखक नामों और संपर्कों में विसंगतियाँ पाए जाने पर केंद्र ने अपनी 2019 की रिपोर्ट संशोधित की है. इस नवीन रिपोर्ट में प्रो. के. नारायण चंद्रन को भारत और दक्षिण एशिया में प्रथम और दक्षिण और पूर्व एशिया में 4था तथा प्रो. प्रमोद के. नायर को क्रमश: दूसरा और सातवाँ स्थान प्राप्त हुआ है.
इस संशोधित रिपोर्ट पर कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इन दो शिक्षकों को मिले सम्मान से यह पुन: सिद्ध हुआ है कि है.वि.वि. में शोध की गुणवत्ता का स्तर बहुत ऊँचा है. ऐसी रिपोर्टों के कारण हमें अपने शोध विशेषज्ञता क्षेत्रों का पता चलेगा, जिससे विश्वविद्यालय को एक प्रतिष्ठित संस्थान बनने में सहायता मिलेगी.