डॉ. एन. सेंथिलनाथन ने फरवरी 2021 में रसायन विज्ञान संकाय में पीएच.डी. शोध कार्य पूर्ण किया है तथा हाल ही में, प्रतिष्ठित मेरी क्यूरी पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप (हारिजान यूरोप मैरी स्कोलोडोव्स्का-क्यूरी एक्शन पोस्टडॉक्टरल फैलोशिप-2021) के लिए चुने गए हैं. वे सेंट्रल यूरोपियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – ब्रनो यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, ब्रनो, चेक गणराज्य में प्रो. मार्टिन पुमेरा के साथ आणविक पदार्थ के क्षेत्र में शोध करेंगे.
डॉ. सेंथिलनाथन ने, प्रो. टी.पी. राधाकृष्णन के कुशल शोध-निर्देशन में पदार्थ रसायन विज्ञान के क्षेत्र में शोध-कार्य पूर्ण किया तथा वर्तमान में एजेंट ड्रग रिसर्च सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, तेलंगाना में पदार्थ विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत हैं.