हैदराबाद विश्वविद्यालय, उच्च ऊर्जा पदार्थ उन्नत अनुसंधान केंद्र (ACRHEM) के शोधार्थी श्री. धारावत श्रीनिवास को अपने शोध-पत्र ‘Design and Synthesis of Nitrogen-rich energetic Materials’ के लिए रसायन विज्ञान में वर्ष 2013-2014 के लिए के.वी. राव अनुसंधान पुरस्कार का प्रथम उपविजेता घोषित किया गया है.
डॉ. के.वी. राव वैज्ञानिक संस्था द्वारा प्रस्तुत इस 14 वें डॉ. के.वी. राव विज्ञान पुरस्कार को बी.एम. बिड़ला विज्ञान केंद्र के भास्कर सभागार में 31 मई 2014 को प्रो. उदय बी. देसाई, निदेशक, आईआईटी हैदराबाद के कर कमलों से प्रदान किया गया. यह पुरस्कार भौतिकी,गणित, रसायन, जैव और संबद्ध विज्ञान जैसे विज्ञान के अनुसंधान क्षेत्रों में युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाता है.
श्री. धारावत श्रीनिवास हैदराबाद विश्वविद्यालय ACRHEM और रसायन विज्ञान संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. के. मुरलीधरन के मार्गदर्शन में ही अपना शोध कार्य कर रहें हैं.