मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन अकादमिक नेटवर्क योजना (GIAN) के तहत हैदराबाद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय में 2 अगस्त, 2016 को ‘Design of Algorithms for Big Data Analytics’ नामक पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस पाठ्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के सम कुलपति माननीय प्रो. विपिन श्रीवास्तव ने किया. इस कार्यक्रम में सिनसिनाटी विश्वविद्यालय, अमेरीका के प्रोफेसर एवं पाठ्यक्रम प्रशिक्षक प्रो. राज कुमार भटनागर, स्थानीय GIAN के समन्वयक प्रो. निर्मल विश्वनाथन; पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो. अरुण अग्रवाल तथा पाठ्यक्रम के सह समन्वयक प्रो. राजीव वणकर जैसे गणमान्य व्यक्तियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों (आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, नई दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल आदि) से इस पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत 50 प्रतिभागियों (अधिकतम स्वीकार्य) ने भाग लिया.
बिग डाटा शब्द हाल ही में व्यापक हो गया है. इसका अर्थ है भंडारण और प्रबंधन से संबंधित सभी समस्याओं का सामना करना और उपलब्ध डेटा का भारी मात्रा में विश्लेषण करना भी. व्यापार, विज्ञान, और इंजीनियरिंग आदि क्षेत्र बड़े डेटासेट से संबंधित उपयोगी ज्ञान का दोहन करने की क्षमता पर निर्भर हो रहे हैं.
साधारणतः कम्प्यूटर हार्डवेयर प्रौद्योगिकी में बहुत तेज प्रोसेसरों की जरूरत होती है, लेकिन बिग डाटा प्रोसेसिंग प्रोसेसर क्षमताओं की जरूरतों को बड़ी उत्कृष्टता से अलग-अलग करता है. क्लाउड कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी विशाल डेटा सेट के हजारों समानांतर प्रोसेसरों के साथ काम करने में सक्षम है. यह पिछले कुछ वर्षों से कई उपयोगकर्ताओं द्वारा सफलतापूर्वक अपनाया जा रहा है. हालांकि, वास्तव में वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग और व्यापार डोमेन में डाटा प्रोसेसिंग की जरूरतों के विभिन्न प्रकारों के लिए समर्पित एल्गोरिदम को विकसित करने की आवश्यकता है. पिछले कुछ वर्षों से कुशल एल्गोरिथ्म डिजाइन के लिए बिग डाटा को अपनाने हेतु व्यापक शोध किए जा रहे हैं. प्रतिभागियों को क्लाउड अधोसंरचना का उपयोग कर विशाल डेटा सेट का विश्लेषण करने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देना ही प्रस्तावित पाठ्यक्रम का मूल उद्देश्य है.