भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार हैदराबाद विश्वविद्यालय में पिछले सप्ताह एक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कर्मचारियों की राजभाषा हिंदी में काम करने के प्रति झिझक को दूर करने के लिए इस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने की अनुमति कुलपति महोदय ने प्रदान की थी.

DSC_0019

कार्यशाला का शुभारंभ उद्घाटन कार्यक्रम से हुआ. राजभाषा अधिकारी डॉ. (श्रीमती) श्री ज्ञानमोटे ने इस राजभाषा कार्यशाला के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में बताया. हिंदी विभाग के आचार्य प्रो. सच्चिदानंद चतुर्वेदी मुख्य अतिथि थे. प्रशासन की तरफ से कुलसचिव महोदय श्री. एम. सुधाकर भी उपस्थित थे. सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय प्रस्तुत किया.

DSC_0039

कार्यशाला का प्रथम सत्र में भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) डॉ. बी. गोपाल रेड्डी ने ‘संविधान में राजभाषा हिंदी’ विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. दूसरे सत्र में राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान में हिंदी अधिकारी के रूप में कार्यरत श्री. वी. सुब्बा राव ने ‘कार्यालयीन कार्य में सरल और सहज हिंदी’ विषय के संबध में व्याख्याता का दायित्व संभाला.

DSC_0018

राजभाषा कार्यशाला के सफल आयोजन में हिंदी कक्ष में सेवारत श्री. जे.जे. प्रसन्न सिंह, हिंदी अनुवादक, श्री. ए. जीवन, टी.जी.टी. (हिंदी), श्री. अरुण कुमार, हिंदी टंकक एवं श्री. टी. श्रीनिवास राव ने भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया.