हैदराबाद विश्वविद्यालय की सी.आई.एस. कंप्यूटर प्रयोगशाला में आज दि. 07.08.2024 (बुधवार) को कंप्यूटर पर हिंदी टंकण की विधियाँ’ विषय पर एक राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में हिंदी शिक्षण योजना, हैदराबाद में उप निदेशक के रूप में सेवारत श्री. राजेश कुमार वर्मा ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया.

विश्वविद्यालय के विविध संकायों, विभागों, केंद्रों और अनुभागों में सेवारत 47 कार्यालय सहायकों/कनिष्ठ कार्यालय सहायकों को इस कार्यशाला में नामित किया गया था. सभी प्रतिभागी व्याख्यान से लाभान्वित हुए. सभी ने अपने-अपने कंप्यूटर पर हिंदी टंकण का अभ्यास भी किया, जिससे यह कार्यशाला सफल रही. कार्यशाला का संचालन हैदराबाद विश्वविद्यालय की हिंदी अधिकारी डॉ. श्री ज्ञानमोटे ने किया.