जून 14-16, 2017 के दौरान यूनिवर्सिटी ऑफ सस्सारी, इटली में आयोजित इंटरनॅशनल एकेडमी ऑफ बिज़नेस एंड इकॉनोमिक्स (आईएबीई) सम्मेलन की अध्यक्षता करने एवं एक प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन संकाय के प्रो. वी. वेंकट रमणा को आमंत्रित किया गया है.

आईएबीई सम्मेलन का उद्देश्य है एक ऐसा मंच प्रदान करना जहाँ आर्थिक क्षेत्रों के शिक्षाविद, सलाहकार एवं व्यवसायी अपने शोध परिणाम प्रस्तुत कर सकें, अनुभव साझा कर सकें एवं बिज़नेस समाधान प्राप्त कर सकें.

इस सम्मेलन के बाद प्रो. वेंकट रमणा शिक्षकों, शोध-छात्रों एवं बिज़नेस लीडर्स को संबोधित करने के लिए वेरोना, जीनिवा, पैरिस, बर्लिन एवं पोज़नान स्थित प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा करेंगे. वे वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइज़ेशन के जीनिवा स्थित मुख्यालय में प्रमुख पदाधिकारियों से भी मिलेंगे.