हैदराबाद विश्वविद्यालय के रंगमंच कला विभाग ने 12 फरवरी, 2018 से 14 फरवरी, 2018 तक ‘ टू दि स्टार्स’ नाटक को गुब्बख्श सिंह हॉल में प्रस्तुत किया. यह प्रस्तुति विभाग के चौथे सेमेस्टर के छात्रों द्वारा दी गई.
यह नाटक आंद्रेई टारनोवस्की के परिवार के बारे में है जो एक पहाड़ की चोटी पर एक वेधशाला में, निर्वासन में रहता है. तारों के अध्ययन के लिए समर्पित आंद्रेई मानव जाति के ‘व्यर्थ अलार्म’ की हँसी उड़ाता है. हालांकि, वहीं पर एक नई क्रांति भी जन्म ले रही है. उसका बेटा निकोलाई विद्रोहियों के बीच लड़ रहा है. आंद्रेई की एक युवा सहयोगी, निकोलाई की मंगेतर, मिलाना भी उसके साथ इस काम में जुटी है. यह नाटक परिवार में तनाव के इर्दगिर्द घूमता है.
‘टू दि स्टार्स’ को एक फ्रांसीसी-नॉर्वेजियन डायरेक्टर जोनाथन चेटल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया था. चेटल एक प्रशिक्षित अभिनेता एवं नाटककार भी हैं. वे वृत्तचित्र एवं प्रयोगशील सिनेमा के निर्देशक और निबंधकार भी हैं. वर्तमान में वे बेल्जियम की यूनिवर्सिटी कैथोलिक डी लूवेन में थिएटर अध्ययन के प्रोफेसर के रूप में काम कर रहे हैं. उनके सर्वश्रेष्ठ निर्देशन कार्यों में – ‘लिटिल एयॉल्फ’, 2012, The Festival Impatience में सार्वजनिक पुरस्कार से पुरस्कृत और ‘आंद्रियास’, स्ट्रिंडबर्ग के ‘द रोड टू दमासकस’ का अनुकूलन शामिल हैं. उन्होंने नाटककार सैंड्रिन ल पोर के साथ अपनी कंपनी ELK भी स्थापित की.
अभिनेताओं ने अपने अभिनय कौशल के माध्यम से आघात, उदासी और जिजीविषा की भावनाओं को खूबसूरती से अंजाम दिया और दर्शकों को मोहित किया. सभी क्रू सदस्यों के प्रयासों के कारण यह नाटक सफल रहा.