हैदराबाद विश्वविद्यालय उच्च ऊर्जा पदार्थ उन्नत अनुसंधान केन्द्र (ACRHEM) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सोमा वेणुगोपाल राव के निर्देशन में कार्यरत वरिष्ठ शोधार्थी श्री जी. कृष्णा पोडगट्ला पल्ली को श्री सत्य साई इंस्टिट्यूट ऑफ हायर लर्निंग (SSSIHL), अनंतपुर में आयोजित फ्रंटियर्स इन नैनो साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एप्लीकेशन इन FiNSTA-2014 में अपने शोध पत्र ‘Ag nanomaterials fabricated through laser ablation in aqueous media using an axicon’ के लिए बेस्ट पोस्टर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
कृष्णा पोडगट्ला पल्ली ने वर्ष 2009 में (ACRHEM) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सोमा वेणुगोपाल राव के निर्देशन में पीएचडी करने के लिए दाखिला लिया था. हाल ही में उन्होंने ‘Ultrafast laser ablation of metals in liquids for explosives detection using SERS and development of CARS experiments’ पर अपना शोध प्रस्तुत किया. इससे पूर्व आप हैदराबाद विश्वविद्यालय में आयोजित एक्सीलेंस इन फ्रंटियर्स इन फिजिक्स (FIP-2012) तथा NIST बहरामपुर, ओडिशा में ‘नैनोसेन्सॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IWNST-2013)’ पर आयोजित भारत-अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला (प्रथम लेखक के रूप) में पुरस्कार प्राप्त किया. इसके साथ सह लेखक के रूप में (टी.बी.आर.एल, चंडीगढ़ में आयोजित HEMCE-2011; और मणिपाल विश्वविद्यालय में आयोजित अल्ट्रा फ़ास्ट थीम बैठक-2014 पर) भी दो पुरस्कार प्राप्त किए. इसके अलावा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में भी आपके तेरह से अधिक शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं.
आपके प्रकाशनों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://scholar.google.co.in/citations?user=UGcOMREAAAAJ&hl=en पर लॉग ऑन कर सकते हैं.