प्रो. प्रकाशबाबू, विभागाध्यक्ष, जौव प्रौद्योगिकी एवं जौव सूचना विज्ञान, जीव विज्ञान संकाय हैदराबाद विश्वविद्यालय को ताइवान की Academia Sinica द्वारा आमंत्रित किया गया है ।  प्रो. प्रकाशबाबू Academia Sinica के तंत्रिका विज्ञान कार्यक्रम में अपने शोधकार्य के लिए और उनके परिसर में तंत्रिका विज्ञान को प्रोत्साहित करने के लिए 22 से 26 जुलाई, 2013 तक दौरे के लिए ताइपे जाएँगे ।

p_prakash_babu - Copyप्रो.प्रकाशबाबू तंत्रिका विज्ञान और neuro degenerative रोंगों के क्षेत्र में भावी सहकर्ता के रूप में जाने जाते हैं ।  इसके पहले अप्रैल 2013 को Academia Sinica की सात  वौज्ञानिकों का दल संयुक्त अनुसंधान सहयोग स्थापित करने और उत्साही वौज्ञानिकों की पहचान करने के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय आया था ।   जिसके अनुसार छात्र एवं शोधार्थी अनुसंधान संबंधी सहयोग के लिए दोनों संस्थानों की प्रयोगशालाओं में भाग ले सकते हैं ।    प्रो. प्रकाशबाबू का अनुसंधान प्राथमिक रूप से तंत्रिका-अध: पतन (Opoptosis and necrosis) और चूहों तथा मूसों में स्नायविक रोगों से संबंधित विषयों पर केंद्रित है ।    इसके साथ-साथ वे अपनी प्रयोगशाला में तंत्रिका उत्थान में तना कोशिकाओं के प्रभाव पर कार्य कर रहें हैं ।

Academia Sinica ताइपे सरकार द्वारा समर्थित अनुसंधान संस्थान है ।  यह संस्थान सामाजिक विज्ञान, प्राकृतिक विज्ञान और जीव विज्ञान में 30 से अधिक प्रयोगशालाओं के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है ।  यह संस्थान तंत्रिका वौज्ञानिकों तथा विभिन्न संस्थानों से जुड़े शोध कार्यों को समन्वय करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य कर रहा है ।