हैदराबाद विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित प्रो. गुरबख्श सिंह मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस समारोह में सम-कुलपति-1, प्रो. बी.पी. संजय; सम-कुलपति-2, प्रो. पी. प्रकाश बाबू; श्री. पी. सरदार सिंह, कुलसचिव के अलावा संकाय-अध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, छात्र एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
इस पावन अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कुलपति महोदय प्रो. अप्पा राव पोदिले ने कहा कि कार्यकुशलता के बल पर हम कम समय में बेहतर उपलब्धियाँ पाने में सफल हो सकते हैं. हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक हैं, पर हम इतने से ही संतुष्ट नहीं हो सकते. हमें और भी बेहतर बनने का प्रयास करना होगा.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव पर आधारित कुछ आकर्षक नृत्य कार्यक्रम पेश किए.
कुलपति महोदय ने नशीले पदार्थ के निषेध के लिए डीन, छात्र कल्याण द्वारा आयोजित नारा एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया.
स्वच्छता विभाग में दो दशकों से सेवारत श्री. आर. भिक्षपति को ‘स्वच्छ विश्वविद्यालय’ पुरस्कार दिया गया, जिसमें एक प्रमाणपत्र और एक कलाई घड़ी शामिल है.
इसके बाद प्रो. अप्पा राव ने गुरबख्श सिंह मैदान में एक पौधा भी लगाया. कुलपति जी के संपूर्ण भाषण के लिए इस लिंक को देखें.
http://www.uohyd.ac.in/images/pdf/independence_day_speech_150817.pdf